Mahashivratri is one of the major festivals of Hinduism. Monday is considered a day of worship of Lord Shiva. Similarly, monthly Shivaratri is also celebrated. The main festival of Shivaratri is widely celebrated twice a year. One in the month of Phalgun and the other in the month of Shravan. Shivaratri of the month of Phalgun is called Mahashivratri. On Mahashivaratri, people keep a fast and worship Lord Shankar with complete legal practice. However, some people are confused about the date of the festival of Mahashivaratri. Let us know what is the exact date of Maha Shivaratri.
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है. इसी तरह मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है. शिवरात्रि का मुख्य पर्व साल में दो बार व्यापक रुप से मनाया जाता है. एक फाल्गुन के महीने में तो दूसरा श्रावण मास में. फाल्गुन के महीने की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं और पूरे विधि विधान से शंकर भगवान की पूजा करते हैं. हालांकि महाशिवरात्रि के पर्व की तिथि को लेकर कुछ लोग दुविधा में हैं. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि की सही तिथि क्या है.
#Mahashivratri2020 #Lordshankar #Shivratriconfusion